भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर : विधायक भावना ने भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर में क्षेत्र की जनता से भेंट/मुलाकात की और उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही है

NITYA SAHU
0

भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर : विधायक भावना ने भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर में क्षेत्र की जनता से भेंट/मुलाकात की और उनकी समस्याओं को दूर करने के बाद कहें

विधायक भावना ने भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर में क्षेत्र की जनता से भेंट/मुलाकात की :-

आज जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र ग्राम रणवीरपुर में जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर : विधायक भावना ने भावना सुविधा केंद्र रणवीरपुर में क्षेत्र की जनता से भेंट/मुलाकात की और उनकी समस्याओं को दूर करने के बाद कहें

जनसमस्या के निराकरण एवं क्षेत्र के :-

विकास व उसकी प्रगति के लिए हमने पंडरिया विधानसभा के सात प्रमुख स्थानों में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) की स्थापना की है।

आज इस केंद्र के माध्यम से हम जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं,दुविधाओं और परेशानियों को दूर करने में सक्षम हो रहें हैं, वहीं जनसंवाद के माध्यम से प्राप्त क्षेत्र के विकास हेतु उनके बहमूल्य सुझावों पर अमल कर समृद्ध पंडरिया की संकल्पना को साकार करने हेतु आगे बढ़ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)