CG DHAN KHARIDI 2024 : अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है | क्या है टोकन तूंहर हाथ App

NITYA SAHU
0

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है

CG DHAN KHARIDI 2024 : अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है 

दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है और अगर आप छत्तीसगढ़ के मंडी में धान बेचते हैं तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए और यह लेख छत्तीसगढ़ के उन किसानों के लिए ही है जो सरकारी समिति में ही धान बेचते हैं, क्या है खास इस लेख में सब कुछ आपको बिंदुवार जानकारी देने का प्रयास किया गया है तो चलिए क्या हम आपको बताना चाहते हैं इस लेख के माध्यम से बता देते हैं, पूर्व की कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी किसानों के हित को देखते हुए एक एप्लीकेशन लॉन्च किया था जिसका नाम है टोकन तूंहर हाथ इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान अपने किसान कोड या एकीकृत पंजीकृत किसान पोर्टल आईडी को डालकर लॉगिन हो सकता है और अपने घर बैठे मोबाइल से ही किसी भी तिथि में धान बेचने के लिए टोकन कट सकता है। तो काफी सारे हमारे किसान भाइयों को समस्या हो रहा है कि हम कैसे इस एप्लीकेशन से टोकन कट सकते हैं और इस एप्लीकेशन को लॉगिन कर सकते हैं। तो आज के इस लेख में आपको इस एप्लीकेशन को लोगिन करने के सारे महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताऊंगा कि कैसे आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Login कर सकते हैं। 

Token Tuhar Hath किसान टोकन तूंहर हाथ एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें 

किसान भाइयों में बता दूं इस एप्लीकेशन को आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा और आपको इस एप्लीकेशन के नाम को सर्च बार में सर्च करना है जैसे के नीचे मैंने चित्र में दिखाया है ठीक वैसे ही आप अपनी प्ले स्टोर में अगर इस एप्लीकेशन के नाम को सर्च करते हैं,तो पहले ही यहां दूसरे नंबर पर आपको इस एप्लीकेशन का इंटरफेस दिख जाएगा और इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है

टोकन तूंहर हाथ App को Login कैसे करें 

अब जैसे ही आपने अगर इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है और अगर आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको नीचे दी गई चित्र के अनुसार एक इंटरफेस दिखाई देता है,

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है


जहां पर आपको रजिस्टर करें या पंजीकृत है , इनमें से पहले ऑप्शन उन किसानों के लिए है जिन्होंने अभी तक इस एप्लीकेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और दूसरा ऑप्शन वह ऑप्शन है जिसमें वे किस जो पहले से ही इस एप्लीकेशन में पंजीकृत हो चुके हैं वह नीचे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके लोगों हो सकते हैं अब दोनों ही स्थिति में किसान कोड मांगा जाएगा। यहां पर आप अपना किसान कोड डालेंगे। 

जैसे ही आप अपना किसान कोड को डालते हैं इसके बाद आपको नीचे जानकारी देखें का ऑप्शन दिखाई देता है इस ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं तो आपको आपसे संबंधित सारी जानकारी आपको दिखाई देता है जैसे नीचे चित्र में मैंने दिखाया है।

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है

इसके बाद यहीं पर नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी लेने हैं और नीचे चार अंको का आपको पिन नंबर जनरेट करनी है। फिर जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद इस एप्लीकेशन में आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

अगर आप छत्तीसगढ़ के किसान है तो टोकन तूंहर हाथ एप को लॉगिन कैसे कर सकते है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)