छ.ग. धान खरीदी 2024 : घर बैठे किसान अपना किसान कोड या एकीकृत पंजीकृत किसान पोर्टल आईडी कैसे निकाल सकता है
दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ के किस है और आपके पास अगर किसान कोड या एकीकृत पंजीकृत किसान पोर्टल आईडी नहीं है तो आप उसे ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे कैसे निकाल सकते हैं, इस लेख में इस कोर्ट को निकालने के सभी प्रक्रिया को बताने का प्रयास है। इस लेखक को आप अंत तक पढ़े और अगर यह लेख आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी अपना किसान कोड निकाल सके और उसके महत्व को समझ सकें।
किसान कोड क्या है ( What Is Kisaan Code ):-
दोस्तों छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार ने सभी किसानों के हित में कई ऐसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन और वेबसाइट लॉन्च करके रखे हैं जहां पर किसान अपना किस को डालकर अपने खेत से संबंधित जानकारी और टोकन तूंहर हाथ जैसे एप्लीकेशन को उपयोग कर सकता है इसके अलावा यह कोड हर किसान को जानना जरूरी है। आपको बता दें किस कोड छत्तीसगढ़ प्रदेश की सभी किसानों के लिए बनाया गया एक यूनिकोड है जो व्यक्तिगत कोड है प्रत्येक किसान के लिए अलग-अलग कोड है किसी दो किस के लिए एक कोड नहीं हो सकता है यहां प्रत्येक किसान के लिए अलग-अलग कोड है।
किसान कोड एकीकृत पंजीकृत किसान पोर्टल आईडी कैसे निकाले
किस कोर्ट को निकालने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरकारी वेबसाइट खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन अर्थात जन भागीदारी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा जिसका इंटरफेस नीचे दी के चित्र के अनुसार दिखाई देता है।
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको दी गई विंडो में राइट साइड एक ऑप्शन दिखाई देता है किसान का विवरण
इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करते हैं आपको दिए हुए नए विंडो में अपने जिले का चयन करना होगा जैसे कि मैं अपने जिले का चयन किया।
जैसे ही आप अपने जिले का चयन करते हैं तो आपके सामने आपके जिले में जितने भी उपार्जन केंद्र अर्थात धान खरीदी समिति होगी उन सभी का लिस्ट आपको दिखाई देगा यहां से आप अपने समिति या उपार्जन केंद्र का चयन करेंगे।
अब जैसे ही अपने अपने समिति या उपार्जन केंद्र का चयन किया उसके बाद आपको एक नए चित्र दिखाई देता है
जहां पर किस क्रमांक करके एक ऑप्शन है और यहां पर दिया गया किस क्रमांक किसान कोड है।TF57006....... या FC570061..... कुछ इस टाइप का लिखा होता है यही किसान कोड है तो इस तरह से दोस्तों आपने देखा कि कैसे आप जो है अपने मोबाइल से ही अपने किसान कोड को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।